भीषण नाव हादसा : गोपालगंज में नाव डूबने से 20 से ज्यादा लोग डूबे,मौके पर मची अफरा-तफरी
Edited By:
|
Updated :19 Jan, 2022, 01:09 PM(IST)
Reported By:


Gopalganj:-बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है जहां नदी पार करने के दौरान नाव डूब गई है और 20 से ज्यादा लोग डूब गए हैं।यह हादसा बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप हुआ है.नाव डूबने के बाद कई लोगों ने तैर कर किसी तरह जान बचाई है पर अधिकांश लोग अभी भी लापता हैं.
नाव डूबने की सूचना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है और शव की खोजबीन की जा रही है।अबतक दो शव निकाला जा चुका है जबकि अन्य की खोजबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनो मृतक गोपालगंज के विशंभरपुर के खेम मटिहानी और बराईपट्टी के रहनेवालें हैं।नाव पर सवार सभी किसान हैं और ये सभी किसान गोपालगंज के विशंभरपुर से बेतिया के नौतन क्षेत्र में खेती के लिए जा रहे थे