GOOD NEWS : बिहारी छात्रों के लिए खुशखबरी,नये केन्द्रीय विवि की स्थापना को लेकर शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा..


patna:-बिहार में एक और केन्द्रीय विवि की शुरूआत होने जा रही है.इसके लिए प्रकिया शुरू हो गई है.इसकी जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी है.इस केन्द्रीय विवि के शुरू होने के बाद राज्य में केन्द्रीय विवि की संख्या तीन हो जायेगी.
बताते चलें कि बिहार में मनमोहन सिंह की सरकार में को केन्द्रीय विवि की स्थापना हुई थी.इसमें पहले गया के पंचानपुर में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विवि और दूसरा मोतिहारी में महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि संचालित है.पटना विश्वविद्यालय को भी केन्द्रीय विवि बनाने की मांग पीएम मोदी से की जा चुकी है.इस बीच तीसरे केन्द्रीय विवि के स्थापना की जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी है.विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में एक विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तीसरे केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी है. तीसरे केन्द्रीय विवि शुरू हो जाने से बिहार में उच्च शिक्षा पाने की चाह रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए एक बेहतर विकल्प मिल सकेगा.