खुशखबरी : BPSC ने 67 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम कर दिया जारी..


PATNA :-बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार के निर्देश के बाद राज्य में सरकारी नौकरी देने वाली एजेंसियां तेजी से काम करती दिख रही हैं.बीपीएससी 1.70 लाख के लिए पहली बार एक महीने के अंदर शिक्षक भर्ती परीक्षा की रिजल्ट देने जा रही है.तो दूसरी ओर पटना हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।अक्टूबर-नवंबर माह में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 11 हजार परीक्षार्थियों में 2104 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इस रिजल्ट से संबंधित बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए कुल 2014 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 888,EWS कोटि के 203, SC के 301,ST के 20,EBC के 352,OBC वर्ग के 277 हैं.
बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया गया था।एक पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा 7 जनवरी 2023 को ली गई थी.साक्षात्कार के बाद कुल 2104 अभ्यर्थियों में से अंतिम रूप से 802 अभ्यर्थियों का चुनाव हो सकता है,क्योंकि बीपीएससी ने 76 वी बीपीएससी के लिए 802 रिक्तियों के लिए परीक्षा ली जा रही हैं.
बताते चलें कि इस मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी.पहले पटना हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने याचिका खारिज की थी.फिर याचिकाकर्ता डबल बेंच में अपील की थी.पर पटना हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भी रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया था.हाईकोर्ट से रोक की याचिका खारिज होते ही बीपीएससी ने 67 वी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.