गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया अरेराज : अनुमंडलीय कोर्ट कर्मी की हत्या, इलाके में दहशत
मोतिहारी : इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहां शनिवार गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। जानकारी मिल रही है कि हथियार बंद अपराधियो ने अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट कर्मी को गोलियों से भून दिया है। वहीँ घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
मामला अरेराज इलाके का है। जानकारी मिल रही है कि तुरकौलिया थाना छेत्र के सेमरा निवासी संजय ठाकुर अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट में चपरासी के पद पर कार्यरत था। रोज कि भांति आज भी मोतिहारीं से अरेराज कोर्ट अपनी ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे तभी हथियार बंद अपराधियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी।
इस गोलीबारी में संजय के शरीर में तीन गोली लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने 4 खोखा भी बरामद किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।