CCTV में कैद लूट की वारदात : 4 बदमाशों ने महिला का पीछा किया, सोने की चेन और कंगन लूट चलते बने

Edited By:  |
Reported By:
 Gold chain and bracelet looted from woman in Nawada  Gold chain and bracelet looted from woman in Nawada

नवादा में महिला से चेन और सोने के कंगन की लूट हुई है. वो मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि महिला शांति देवी सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. तब ही दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने महिला का पीछा किया और मौके मिलते ही सोने की चेन और हाथ का कंगन लूटकर चलते बना. CCTV की नजर से बचने के लिये सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे. लूट से पहले बदमाशों ने महिला के पीछे-पीछे मॉर्निंग वॉक भी किया था. जिसकी तस्वीर CCTV में कैद है.

लूट की वारदात के बाद महिला ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने फॉरन मामले की छानबीन शुरू कर दी. इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. घटनास्थल के CCTV फुटेज से पता चला कि बदमाशों ने पैदल चलकर महिला का पीछा किया. काफी देर पैदल चलने के बाद बदमाशों ने मौका पाकर बाइक पर बैठ गये और लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से चलते बने. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित शांति देवी बुंदेलखंड के मधुबन बाड़ा दर्जी टोला की रहनेवाली है.