Bihar : जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में वेस्ट बंगाल-टैलेंट हंट का शानदार आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
 GD Goenka Public School Purnia organized a grand West Bengal Talent Hunt  GD Goenka Public School Purnia organized a grand West Bengal Talent Hunt

PURNIA :जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में शिक्षा क्षेत्र को और भी सशक्त बनाने के लिए 9 मार्च 2025 को गीता कपूर (इंडियन कोरियोग्राफर एंड टेलीविजन पेर्सनैलिटी) के तत्वावधान में एक अद्भुत टैलेंट हंट का पहला ऑडिशन आयोजित गया था, जो विशेष रूप से स्कूल स्तर के छात्रों के लिए था।

इस टैलेंट हंट का उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें एक उचित मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने कौशल और क्षमता को निखार सकें।

इस भव्य एवं शानदार आयोजन में विद्यालय एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभान्शु जैन, प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी, अकादमिक डीन मिहिर चक्रवर्ती, एडमिन प्रमुख रजनी प्रसाद, उप प्रधानाचार्य राजकुमार दास, निर्णायक मंडल, अध्यापक- अध्यापिकाएं, अभिभावक एवं विद्यार्थीगण भारी मात्रा में उपस्थित थे।

इस आयोजन में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे संगीतकला, नृत्यकला, अभिनय, मॉडलिंग और चित्रकारी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान छात्रों को अपने क्षेत्र के निर्णायक मंडल और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और प्रेरणा भी मिली। इस टैलेंट हंट का आयोजन स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल और उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा कि ‘इस आयोजन की खास बात यह हैं कि इस प्रकार के टैलेंट हंट के पहले ऑडिशन की शुरुआत सबसे पहले जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में ही हुई और आगे इस ऑडिशन को टेलीविज़न तथा न्यूज़ चैनलों में भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को लाखों रुपयों का इनाम भी दिया जाएगा और इसमें सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मनित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्य अतिथि जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए, ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा को और अधिक रोचक और प्रभावशाली बना सकते हैं और यह छात्रों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में अपनी प्रतिभा को और बढ़ाने के लिए समर्थन देने का वादा किया गया।

इस आयोजन से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच काफी उत्साह देखा गया और बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।