गढ़वा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : रांची सिटी एसपी और एडीजी अभियान पहुंचे मेडिका अस्पताल, घायल थाना प्रभारी का जाना हाल

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai police-naxali muthbher garhwa mai police-naxali muthbher

रांची : गढ़वा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से रंका थाना प्रभारी घायल हो गए. घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में हेतु भर्ती कराया गया है. रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता और एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर मेडिका अस्पताल पहुंच कर घायल थाना प्रभारी का हाल जाना.


बता दें कि गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के ढेगूरा जांगल में पुलिस और जेजेएमपी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में रका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा गोली लगने से घायल हो गये. घटना के बाद घायल थाना प्रभारी को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना के बाद आज रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता और एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर मेडिका अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में भर्ती घायल थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली. वहीं उनके इलाज के बारे में भी जाना.

https://youtu.be/tt9sJy_DNlA

सीनियर रिपोर्टर-संतोष कुमार की रिपोर्ट---


Copy