BREAKING NEWS : स्विटजरलैंड में प्रतिमाह दो लाख रुपये की नौकरी और वहां की नागरिकता दिलाने का झांसा, साइबर ठगी का नया तरीका

Edited By:  |
A new method of cyber fraud involves promising a job in Switzerland with a monthly salary of two lakh rupees and the prospect of obtaining Swiss citiz A new method of cyber fraud involves promising a job in Switzerland with a monthly salary of two lakh rupees and the prospect of obtaining Swiss citiz

डेस्क:- साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने के नए तरीके खोज निकाले हैं। स्विट्जरलैंड में प्रतिमाह दो लाख रुपये की नौकरी और वहां की नागरिकता दिलाने का झांसा देकर अब युवकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसी तरह की ठगी का शिकार मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अलकापुरी निवासी उत्कर्ष कुमार भी हुए हैं। उन्होंने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उत्कर्ष ने पुलिस को बताया कि ठगी का सिलसिला14दिसंबर2024से शुरू हुआ। उन्हें टेलीग्राम एप के एक ग्रुप में जोड़ा गया,जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए बड़ी कमाई का लालच दिया गया। शुरुआती दिनों में निवेश पर एप पर अच्छा मुनाफा दिखता रहा। लेकिन दो महीने बाद जब उत्कर्ष ने पैसे निकालने का प्रयास किया,तो उनके खाते को फ्रिज बता दिया गया और दो हजार रुपये से अधिक की निकासी संभव नहीं हुई।



पैसे वापस लौटाने का दबाव डालने पर साइबर शातिरों ने उन्हें दिल्ली बुलाया। वहां उन्हें कहा गया कि अगर वह पांच लाख रुपये एक अन्य एप में निवेश करेंगे,तो उनका पूरा पैसा लौट जाएगा। उत्कर्ष ने दोस्तों से पैसे लेकर निवेश किया,लेकिन फिर भी उन्हें पैसा वापस नहीं मिला। इसके बाद उन्हें लुधियाना बुलाया गया।



लुधियाना में उनकी मुलाकात नेमचंद जैन और उनकी पुत्री हीना जैन से कराई गई। जैन परिवार ने उत्कर्ष को स्विट्जरलैंड भेजकर प्रतिमाह दो लाख रुपये की नौकरी और वहां की नागरिकता दिलाने का झांसा दिया। जब उत्कर्ष ने नागरिकता लेने से इनकार किया,तो उन्हें हत्या की धमकी दी गई। उत्कर्ष ने पुलिस को हीना जैन का आधार नंबर और दो कंपनियों के बैंक खाते भी उपलब्ध कराए हैं,जिनके जरिए साइबर ठगी की रकम ली गई।