Jharkhand News : आदित्यपुर के आशियाना पेट्रोल पंप पर हंगामा, कर्मचारी से मारपीट

Edited By:  |
A commotion broke out at the Ashiana petrol pump in Adityapur, and an employee was assaulted. A commotion broke out at the Ashiana petrol pump in Adityapur, and an employee was assaulted.

सरायकेला:-आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक के पास स्थित आशियाना पेट्रोल पंप पर रविवार शाम अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में पेट्रोल पंप परिसर में तोड़फोड़ की गई कार्यालय का शीशा तोड़ा गया और एक कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार दो युवक एक महिला के साथ पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पेट्रोल देने में थोड़ी देरी होने पर वे पंप कर्मचारी से उलझ गए जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद बढ़ने पर युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। बाहर से आए युवकों ने पंप परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।इस दौरान पंप कर्मी विशाल मुखी को जमकर पीटा गया जिससे उसके हाथ और छाती में चोट आई।


जान बचाने के लिए वह कार्यालय के अंदर घुसा,तभी एक युवक ने लात मारकर शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।