गढ़वा में ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : कांडी उच्च विद्यालय के प्राचार्या को 20 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :07 Aug, 2024, 01:03 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पलामू एसीबी की टीम ने कांडी थाना क्षेत्र के कांडी हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका को 20 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पलामू एसीबी की टीम ने प्रधानाध्यापिका को अपने साथ पलामू ले गई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि गढ़वा में यह पहली घटना है जब किसी महिला को एसीबी की टीम ने अरेस्ट की है.
अपडेट जारी---