गढ़वा के मजदूर बैठे धरना पर : बोकारो स्टील प्लांट के समक्ष भवनाथपुर में 2 बंद माइंस पुन: चालू कराने की कर रहे मांग
बोकारो : खबर है बोकारो की जहां बोकारो स्टील प्रशासनिक भवन के समक्ष गढ़वा के भवनाथपुर से आए बड़ी संख्या में मजदूरों ने बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. मजदूरों के प्रदर्शन को देखते हुए सेल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बैरियर लगाकर रोक दिया.
जानकारी के मुताबिकसेल बोकारो स्टील के द्वारा गढ़वा के भवनाथपुर स्थित तुलसीदामर में संचालित डोलोमाइट खदान और चूना पत्थर खदान को16फरवरी2020को बंद कर दिए जाने के बाद मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दोनों ही प्लांट में3000से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. मजदूर अपनी मांगों को लेकर आज गढ़वा से चलकर बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंच कर सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मजदूरों ने आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के गढ़वा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे की अगुवाई में प्रदर्शन किया है.
मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को सेल प्रबंधन मानेगी नहीं तब तक हम अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इंटक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने बताया कि भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा खदान चल रहा था. जिसे अचानक बंद कर दिया गया. बंद करने के बाद प्रबंधन के द्वारा लेंथ ऑफ़ सर्विस के अनुसार रेट्रेंचमेंट बेनिफिट व अन्य लाभ देने के लिए मजदूरों को कहा गया था. कुछ मजदूरों को जैसे तैसे कर राशि दी दे दी गई. जिसमें काफी त्रुटि थी. गढ़वा डीसी के द्वारा इस मामले की जांच भी कराई गई. जिसमें मामला गलत पाया गया . प्रबंधन के द्वारा लगातार आनाकानी की जा रही थी. जिस कारण आज हमलोग प्रदर्शन करने आए हैं. हमलोग चाहते हैं कि खदान को चालू करा कर मजदूरों को काम मिले ताकि मजदूरों के समक्ष हो रही उत्पन्न स्थिति को दूर किया जा सके.