गढ़वा,अनुबंध कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से : सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंप कर हड़ताल की दी है जानकारी

Edited By:  |
garhwa anubandh karmiyon ki anishchitkamlin hadtal kal se garhwa anubandh karmiyon ki anishchitkamlin hadtal kal se

गढ़वा में स्वास्थ विभाग के सभी अनुबंध कर्मी अपनी मांग को लेकर 25 अक्टूबर यानि कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और कार्य का बहिष्कार करेगे। इसे लेकर डीपीएम के नेतृत्व में स्वास्थ कर्मियों ने गढ़वा सिविल सर्जन कमलेश कुमार को एक मांग पत्र सौंप कर एवं हड़ताल पर जाने की जानकारी दे दी है।

मौके पर मौजूद सदर अस्पताल डीपीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि झारखंड हेल्थ एंप्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन रांची के द्वारा डीपीएमयू विपीएमयू एवं एनएचएम अंतर्गत सभी इकाई के अनुबंध कर्मियों के समर्थन में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के लिए आज जिले के सिविल सर्जन को मांगपत्र सौंपते हुए आह्वान किया गया कि उक्त मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर गढ़वा जिला अंतर्गत सभी अनुबंध कर्मी 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे क्योंकि अनुबंध कर्मी भी स्वास्थ्य विभाग का ही अंग है।

हड़ताल पर जाने वाले सभी कर्मियों की मांग निम्न हैं :-

1) जो स्टेट प्रोग्राम मैनेजर की वापसी हो नियमितीकरण भविष्य बर्बरता पूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए

2) इपीएफ सभी एनएचएम एम्पलाई के लिए लागू हो ,

3) ग्रुप इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस लागू किया जाए

4) अवकाश के दिनों में कार्य किए गए दिनों का छतिपूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 21-22 में कोविड में किए गए कार्यों का 1 माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए

5) सभी ऐसे कर्मचारी जो कोविड-19 महामारी के दौरान वरीय पदाधिकारी के कोप भाजन का शिकार हुए हैं उन्हें पूर्ण योगदान लेने हेतु मांग पत्र लिया जाए

6) प्रत्येक वर्ष कम से कम 10% वेतन वृद्धि सुनिश्चित किया जाए

7) आकस्मिक मृत्यु होने पर एनएचएम कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर एनएचएम में योगदान के अनुसार नौकरी दी जाए

8) एनएचएम अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को वेतन विसंगति को दूर किया जाए।


Copy