JHARKHAND NEWS : पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Edited By:  |
Former MLA Randhir Singh held a meeting with workers regarding BJP membership campaign Former MLA Randhir Singh held a meeting with workers regarding BJP membership campaign

मधुपुर : सारठ विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणधीर सिंह ने अपने पैतृक आवास सहरजोरी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से काम करने की अपील की।रणधीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा जारी लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जनता का जनादेश सर्वोपरि है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जनता के सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी और पार्टी द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों का समर्थन किया जाएगा।पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 50 नए सदस्य जोड़ने चाहिए, ताकि पार्टी का संगठन और मजबूत हो सके।