ELECTION POLITICS : BJP को बधाई देने की हड़बड़ी में गड़बड़ी कर गए पूर्व CM मांझी,जानें क्या कह दिया..


KASHISH NEWS ELECTION DESK:- बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बीजेपी को बधाई देने की हड़बड़ी में गड़बड़ी कर गये और मोदी को बधाई देने के साथ ही NDA के बजाय INDIA गठबंधन को जीत की बधाई दे दी..इस ट्वीट में मांझी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की.
उन्हौने एनडीए कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी पर एनडीए की जगह इंडिया गठबंधन को जीत की बधाई दी पर जैसे ही मांझी और उनकी पार्टी के नेताओं को इस गलती का अहसास हुआ तो इस टवीट को तुरंत बदल दिया गया और इंडिया की जगह भारत को जीत की बधाई दी.इस बीच मांझी का यह ट्वीट वायरल हो गया और इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट्स होने लगे.
इसके बाद जीतनराम मांझी ने एक और ट्वीट के जरिए बिहार के सीएम नीतीश और कांग्रेस पर निशाना साधा है.जीतनराम मांझी ने सोसल मीडिया X पर लिखा कि @NitishKumar के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें,सदन में दलित समझकर एक पुर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें,तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें? विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है। जय भीम…