ELECTION POLITICS : BJP की चुनावी पिच पर पूर्व CM जीतनराम मांझी नीतीश और कांग्रेस के खिलाफ कर रहे हैं बैटिंग..

Edited By:  |
Former CM Jitan Ram Manjhi is batting against Nitish and Congress on BJP's election pitch. Former CM Jitan Ram Manjhi is batting against Nitish and Congress on BJP's election pitch.

KASHISH NEWS ELECTION DESK:-चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के रूझानों के बहाने बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बीजेपी से ज्यादा हमलावर नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक ट्वीट करके पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.


पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश के विधानसभा सत्र के दौरान उनके लिए जो तु-तड़ाक का प्रयोग किया था.उस बयान को याद करते हुए कहा कि दलित समाज ने नीतीश के बयान के बहाने कांग्रेस और INDIA गठबंधन को सबक सीखा दी है.जीतनराम मांझी ने सोसल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप @NitishKumar के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें,सदन में दलित समझकर एक पुर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें,तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें?विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है।

जय भीम…

इस पहले एक ट्वीट में जीतनराम मांझी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए जीत के लिए एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी.जीतनराम मांझी ने ट्वीट करे लिखा..जीत के लिए जूनून चाहिए,

आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,

ये आसमान भी आएगा जमी पर,

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…

भाई @narendramodi

जी का जलवा है…

भारत को बड़ी जीत की बधाई…

हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…

“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”

कशिश न्यूज से बात करते हुए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि चार राज्य के चुनाव परिणाम को लेकर महागठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन ने जनता को ठगने का काम किया है.चुनाव परिणाम ने यह बता दिया है की देश की जनता पीएम मोदी को पसंद करती है.एक बार फिर घमंडिया गठबंधन की पोल जनता ने खोल दी है.लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से ज़्यादा सीट जीतने का काम करेगी.दलित का अपमान महागठबंधन की सरकार ने किया है.इन चुनाव में जनता ने दलित और महिला के अपमान का बदला लिया है.