Bihar News : कटिहार में दिनदहाड़े फायरिंग, बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, मचाया तांडव, इलाके में दहशत
KATIHAR :कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर तांडव मचाया है और पुलिस को खुली चुनौती दी है। कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफिसर्स कॉलोनी में एक युवती पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
कटिहार में दिनदहाड़े फायरिंग
सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफिसर्स कॉलोनी के वार्ड नंबर 7 की इस घटना के बारे में बताया जाता है कि 25 साल की तस्लीमा करीम अपने घर से बाजार के लिए निकली थीं, तभी घर के पास चेहरे पर नकाब लगाए बाइक पर सवार दो युवक आए और फायरिंग कर दी, जिसमें युवती बाल-बाल बच गई और गोली दीवार पर लगी।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गये। वहीं, युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तीन युवक कूरियर ब्वॉय बनकर भी आए थे और कुछ दिनों से फोन कर परेशान कर रहे थे। वे जबरन मिलने के लिए कह रहे थे, जिससे घर के लोग काफी परेशान थे। फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।