फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने किया रोड शो : पोटका के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की

Edited By:  |
film abhineta mithun chakrawarti ne kiya road show film abhineta mithun chakrawarti ne kiya road show

जमशेदपुर: मशहुर फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती सोमवार को पोटका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के प्रचार में पोटका पहुंचे. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने पोटका के आसानबनी,बीर ग्राम आदि क्षेत्रों में रोड शो किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए फिल्म अभिनेता सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आसनबानी के विरग्राम पहुंचे. मिथुन के हेलीकॉप्टर से लैंड करते ही विशाल जन सैलाब उमडी.मिथुन चक्रवर्ती को एक झलक देखने के लिए लोगों में काफी अफरा तफरी मची रही. वहीं रोड शो में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट--