फौज में जाने के लिए NCC ट्रेनिंग काफी अहम : सैनिक स्कूल तिलैया में NCC झारखंड 45 बटालियन की ओर से 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कोडरमा : भारतीय सेना में जाने के लिए झारखंड के अलग-अलग जिलों के एनसीसी कैडेट इन दिनों कोडरमा में जमकर पसीना बहा रहे हैं. सैनिक स्कूल तिलैया में एनसीसी झारखंड 45 बटालियन की ओर से 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैजहां भारतीय सेना के उच्च पदस्थ अधिकारी इन कैडेटों को आर्मी ट्रेनिंग की बारीकियां समझा रहे हैं. इसके अलावे इन एनसीसी कैडेटों को एकजुटता,देश भक्ति और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है.
कैडेटों को ट्रेनिंग में मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट,बैटल क्राफ्ट,फायरिंग,आपदा प्रबंधन में भूकंप और आग लगने की स्थिति से निपटने के उपाय बताये जा रहे हैं.
NCCके 45 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनीष जैन ने बताया कि फौज या पारा मिलट्री फोर्स में जाने के लिए यह ट्रेनिंग काफी अहम है और एनसीसी के ए बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को भारतीय सेना में जाने के लिए छूट भी प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के जरिए न सिर्फ कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है बल्कि उन्हें हर वह बारीकियां सिखाई जा रही है जो फौज या पैरामिलिट्री फोर्स को सिखाई जाती है.