फर्जी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ : जमशेदपुर पुलिस ने भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों को दबोचा
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने सेना,रेलवे,आरपीएफ और एफसीआई समेत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया थाऔर लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी जांच करने के लिए कहा था. इसके बाद सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT)बनाई गई. टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों में चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार,पश्चिम बंगाल के आसनसोल नार्थ के दिनेश कुमार,कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव के दीपराज कुमार भट्टाचार्य,और टांगटोना बगियारी गांव के मंतोष कुमार महली शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद फर्जी दस्तावेज पुलिस ने आरोपियों के पास से इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का फर्जी आईडी कार्ड,जिसमें चीफ इंजीनियर की मोहर लगी हुई थी,एक आधार कार्ड,तीन डेबिट कार्ड,एक पैन कार्ड,एक बिना नंबर प्लेट की सफेद वैगन आर कार,भारतीय सेना की फर्जी पिस्टल और 30 गोली बरामद की गई है.