अब जागा शिक्षा विभाग : BPSC टीचर के गंगा में डूबने के बाद जागा शिक्षा विभाग, अब बाढ़ग्रस्त जिलों के DM को लिखी चिट्ठी, जारी किया ये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
Education department wakes up after BPSC teacher drowns in Ganga Education department wakes up after BPSC teacher drowns in Ganga

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम को चिट्ठी लिखी है और स्कूल बंद करने की छूट दी है। इस चिट्ठी में लिखा हुआ है कि बाढ़ का आकलन कर डीएम खुद स्कूल बंद या खोलने का फैसला ले सकते हैं।

अब जागा शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी में लिखा गया है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय बंद करने के संबंध में आपदा प्रबंधन के सुसंगत प्रावधानों के तहत आप स्वयं आदेश निर्गत कर सकेंगे।

शिक्षा विभाग के सचिव ने जारी की चिट्ठी

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा ये चिट्ठी उस वक्त जारी की गई है, जब एक दिन पहले ही BPSC शिक्षक की डूबने से मौत हो गयी थी। विभाग ने ये निर्देश शुक्रवार को पटना में एक बीपीएससी शिक्षक के स्कूल जाने के दौरान नदी में डूब जाने के बाद जारी किया है।

BPSC शिक्षक के नदी में डूबने का कारण नाव की कमी और स्कूल पहुंचने की हड़बड़ी ही बताई गई थी। बताया गया था कि शिक्षक जल्दबाजी में नाव पर चढ़ने के दौरान ही फिसल गये थे और नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। वहीं, अन्य शिक्षकों का आरोप है कि मौके पर मौजूद नाविकों ने भी उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं किया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में आया और बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम को चिट्ठी लिखी है।