ED का छापा : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास समेत उनके नजदीकी लोगों के आवास एवं प्रतिष्ठानों पर ईडी की हो रही छापेमारी
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :08 Jul, 2022, 11:21 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां आज सुबह जिले में प्रवर्तन निदेशालय के 3 टीमों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सकरोगढ़ स्थित आवास एवं हाल के दिनों में उनके नजदीकी लोगों के आवास एवं प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई.
साहेबगंज जयप्रकाश नगर स्थित उनके नजदीकी छोटू यादव रोशनपुर ,राजेश यादव के शोभनपुर स्थित आवास, महाजन पट्टी स्थित एस के ज्वेलरी, बरहरवा भगवान भगत, भगत कृष्णा सा, दिलीप सा, राजमहल में सोनू सिंह, मिर्जाचौकी में तीन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.
                                




