पांच दिवसीय हनुमंत कथा : बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में हाजिरी लगायेंगे DY.CM तेजस्वी यादव..


Patna:- बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का तीसरे दिन की हनुमंत कथा की शुरूआत हो चुकी है.कार्यक्रम स्थल नौबतपुर के तरेत में कल की अपेक्षा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम दिख रहें हैं.बाबा धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों के बीच कथा कह रहें हैं.धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आप या तो बजरंगबली के मानना छओड़ दो या अपनी समस्या बागेश्वर धाम वाले बजरंगबली के ऊपर छोड़ दो.और अपनी समस्या की पर्ची किसी कि समने मत लगाओं..
वहीं लालू के लाल और बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बाबा के दरबार में जाने की सहमति दे दी है.आज आयोजन समिति के संरक्षक खुद लालू परिवार को आमंत्रण देने राबड़ी आवास पर पहुंचे थे.यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी आयोजन समिति के सदस्यों की मुलाकात हुई और तेजस्वी यादव ने बाबा दरबार में जाने की हामी भर दी.मिली सूचना के अऩुसार 16 मई को तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर से मुलाकात करेंगे.