दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क : रांची के सभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने पर हुई चर्चा

Edited By:  |
durga puja ko lekar prashasan satarka durga puja ko lekar prashasan satarka

रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. हर थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया.

दुर्गा पूजा के मद्देनज़र रांची के सभी थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय नागरिक,बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी शामिल हुए. सभी ने मिलकर यह तय किया कि दुर्गा पूजा और अन्य आगामी पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे. बैठक में रांची के एसएसपी ने साफ कहा कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा.

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे,सीसीटीवी और क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती की जा रही है. प्रशासन की अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--