Durga Puja : धनबाद में एक दुर्गा पूजा पंडाल में इस बार दिखेगी माटीकला की झलक
धनबाद : कोयलांचल धनबाद के धनसार दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा इस बार अनोखे रुप से पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. यहां दुर्गा पूजा देखने आने वाले श्रद्धालु एक विशेष प्रकार के पूजा पंडाल में माता का दर्शन करेंगे.
बताया जा रहा है कि धनसार में इस बार मिट्टी के घर में मां विराजेंगी. पंडाल में एक साथ 10 हजार मिट्टी के घड़े और प्याली झूलते दिखेंगे. जिस पर की जानेवाली लाइटिंग पंडाल को आकर्षक बनाएगी. पंडाल में मां की छोटी छोटी प्रतिमा दर्शायी जाएगी. पंडाल ब्लू लाइटिंग से जगमगाएगा. पंडाल में माटीकला की अद्भुत झलक दिखेगी. पंडाल के निर्माण में 25 कारीगर दिन रात लगे हैं. आज रात तक पंडाल को फाइनल टच दे दिया जायेगा. साथ ही पंडाल, लाइट और मूर्ति का कुल बजट अनुमानित 8 से 10 लाख है. विद्युत सज्जा आकर्षक होगी. समिति के सदस्य सुमित कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1947 से ही यहां पूजा होते आ रही है. आज यहां की पूजा लोगों में एक अलग पहचान बना चुका है. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां माता का दर्शन करने आते हैं.