दिनापट्टी पुल के पास भीषण सड़क हादसा : चालक-खलासी की मौत, एक अन्य घायल
सुपौल:-जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327ई पर शनिवार सुबह करीब5बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लोहे की सरिया से लदी एक ट्रक सड़क किनारे रखे रेलवे स्लीपर से टकरा गई, जिससे ट्रक के केबिन में सवार ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सुपौल की ओर जा रही थी। दिनापट्टी पुल के समीप एनएच किनारे रेलवे के ठेकेदार द्वारा रेल पटरी के नीचे बिछाने वाले स्लीपर जमा कर रखे गए थे। पहले सुबह दृश्यता कम रहने के कारण ट्रक सीधे उन स्लीपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन में बैठा एक व्यक्ति शीशा तोड़कर बाहर जा गिरा और बच गया, जबकि ड्राइवर और खलासी केबिन में ही फंसकर कुचल गए।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगाकर दोनों शवों को केबिन से बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को पहले पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान निशांत कुमार (21 वर्ष), पिता सुभाष सिंह, ग्राम अलीपुर, थाना सलेमपुर बीहटा, पटना तथा अंकित कुमार (22 वर्ष), पिता विनोद प्रसाद, ग्राम कोलहर यामी टोला, फतुहा, पटना के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम राजू कुमार (25 वर्ष), पटना निवासी बताया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।





