गृहमंत्री अमित शाह ने मुंगेर में किया चुनावी सभा : कहा-महागठबंधन वंशवाद की राजनीति करता, लेकिन मोदी सरकार ने दिया भ्रष्टाचार मुक्त शासन

Edited By:  |
grihmantri amit shah ne munger mai kiya chunavi sabha grihmantri amit shah ne munger mai kiya chunavi sabha

मुंगेर : गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मुंगेर के नौआगढ़ी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर वंशवाद व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा लालू-राबड़ी का जंगलराज या मोदी-नीतीश का विकासराज, फैसला 6 नवंबर को जनता करेगी.”

अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज लौटेगा या विकासराज कायम रहेगा. उन्होंने लालू यादव,राबड़ी देवी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन वंशवाद की राजनीति करता है,जबकि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया. कश्मीर से धारा 370 हटाने और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन की सराहना की.

उन्होंने घोषणा की कि मुंगेर को उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा,जिससे दिल्ली की यात्रा सस्ती होगी,और मुंगेर को रामायण सर्किट से भी जोड़ा जाएगा. सभा के अंत में उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की.

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट –