BIHAR ELECTION 2025 : चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में मुस्लिमों को एनडीए के साथ लाने हेतु किया नया दांव
पटना: बिहार में मुस्लिम समुदाय की तरफ से उनकी जनसंख्या को देखते हुए भागीदारी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने पिता रामविलास के निर्णय की याद दि लाते हुए महागठबंधन पर सवाल उठाए हैं.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया.
राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था,आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है,न उपमुख्यमंत्री!
अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी? इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी.





