तेजप्रताप का तेजस्वी पर बड़ा बयान : बोले तेजस्वी नहीं है जननायक, हमारे पिता लालू यादव के बलबूते है तेजस्वी यादव

Edited By:  |
tejpratap ka tejaswi per bada bayaan tejpratap ka tejaswi per bada bayaan

पटना:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है. कहा है कि“तेजस्वी जननायक नहीं हैं,पिता के बल पर राजनीति में हैं.”

तेज प्रताप यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव को जननायक कहा जा सकता है,तो उन्होंने स्पष्ट कहा, “जननायक लोहिया जी हैं,कर्पूरी जी हैं,लालू जी हैं—ये सब बड़े नेता हैंजननायक हैं. तेजस्वी यादव अपने बलबूते नहीं हैं.वे हमारे पिता लालू प्रसाद यादव के बलबूते हैं. जब वे अपने दम पर खड़े हो जाएंगे.तब सबसे पहले उन्हें जननायक कहने वाला मैं ही रहूंगा.”

“हम लालटेन में नहीं,एलईडी लाइट में हैं”

प्रधानमंत्री और‘लालटेन युग’के अंत को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने तंज भरे अंदाज़ में कहा, “एलईडी लाइट हमारे गाड़ी में लगा हुआ है और ब्लैकबोर्ड भी हमारे पास है. हम लालटेन में नहीं हैं,एलईडी युग में हैं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या लालटेन युग (अर्थात आरजेडी का दौर) खत्म हो जाएगा,तो उन्होंने कहा, “किसका अंत होगा,किसका नहीं—यह समय बताएगा. हम तो लालटेन में नहीं हैं,ना ही अब आरजेडी में हैं. फालतू सवाल मत पूछिए.”

“आरजेडी में नहीं लौटेंगे,पद के लोभी नहीं”

आरजेडी से दोबारा जुड़ने की संभावना पर तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा, “हम पद के लोभी नहीं हैं. अगर आरजेडी हमें ऑफर भी देगी,तो हम ठुकरा देंगे.”

“कभी नहीं करेंगे गठबंधन”

जीतने के बाद गठबंधन की संभावना पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे. हम अपने दम पर जनता की सेवा करेंगे.

इन दिनों चुनावी रंग में डूबी हुई है और इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यहां उन्हें किसी तरह की टक्कर नहीं है.

तेज प्रताप यादव ने कहा, “महुआ में हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है,अब यहां इंजीनियरिंग कॉलेज और एक बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा,जहां भारत-पाकिस्तान का मैचभीखेलाजाएगा.”