मातम में बदली छठ पर्व की खुशियां : घाट बनाने के वक्त नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 का शव बरामद, 2 को निकाला गया सुरक्षित
सीतामढ़ी : बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहां सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में बागमती नदी में छठ घाट बनाने के दौरान 5 बच्चे डूब गये. घटना के बाद स्थानीय मछुवाड़ों की मदद से 2 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं 2 का शव बरामद किया गया है. एक लापता बच्चे की तलाश जारी है. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के बागमती नदी में छठ घाट बनाने के वक्त 5 बच्चे अचानक डूब गये. इस घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई. आनन फानन में स्थानीय मछुवाड़ों की मदद से दो लोगों को सही सलामत जिंदा निकाल लिया गया जबकि दो लोगों का शव मिला है. एक लापता बच्चे की तलाश में स्थानीय लोग लगातार कोशिश में लगे हैं. यह घटना बागमती नदी के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव की है. मौके पर रीगा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त किया है. वहीं घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. मारने वालों में सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी राजकिशोर उपाध्याय के पुत्र साहिल उपाध्याय एवं मुन्ना उपाध्याय और हरिकिशोर उपाध्याय के पुत्र मुन्ना उपाध्याय शामिल है.
सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--





