फिर ट्रेन रोका : बिहार बंद को लेकर दरभंगा में आन्दोलनकारियों ने ट्रेन रोक कर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
DRABHANGA ME PHIR TRAIN ROKA DRABHANGA ME PHIR TRAIN ROKA

DARBHANGA:-बिहार बंद को लेकर दरभंगा में असर देखा जा रहा है.यहां छात्रों और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया है.ये लोग छात्रों की मांगो को पूरा करने और रेलवे बोर्ड पर मनमानी का आरोप लगा नारेबाजी कर रहें हैं।वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद है और आन्दोनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.