दहेज की बलिवेदी चढ़ी बहू : डॉक्टर साहब पर एक कट्ठा जमीन के लिए अपनी पत्नी की हत्या का लगा आरोप
BETTIAH:- खबर बेतिया से है जहां एक डॉक्टर पर दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है.हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है वहीं आरोपी डॉक्टर एवं उनके परिवार के सदस्य को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की दो साल पहले आरोपी दांत के डॉक्टर के साथ शादी हुई थी.कुछ दिनों के बाद डॉक्टर ने अपने ससुराल वालों से दहेज मे अतिरिक्त एक कट्ठा जमीन देने की मांग की थ.इस मांग की वजह से अक्सर पति-पत्नी में विवाद होते रहता था.इस विवाद में डॉक्टर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की जिसकी वजह से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी.उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विवाहिता की मौत के बाद जीएमसीएच में ससुराल पक्ष के लोगों को बंधक बनाकर मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.पूरा परिवार बेतिया शहर के ही बसवरिया में रहता था