DM ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा : की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया जरुरी निर्देश
भागलपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर भागलपुर DM सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है है साथ ही श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को जल्द कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया है।
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एडीएम राजेश झा,एसपी बाबुराम ने डाक बंगला के प्रांगण मे विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कच्ची कांवडिया पथ एंव गंगा घाट मे कांवडियों कि व्यवस्था को लेकर जानकारी ली।
विभाग के सभी अधिकारियों को ससमय कार्य को पुर्ण करने लेने का निर्देश दिया है। साथ ही सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू को कच्ची कांवडिया पथ मे सभी दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करते हुये दुकान खोलने का निर्देश देते हुये साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने कि बात की और कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को नगर परिषद क्षेत्र मे कांवडियों कि सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।
इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार को कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों की रुटिंग चार्ज पर कार्यो करे और रुटिंग चार्ज कि मोनिटरिंग करे सभी लोग तीन शिफ्ट मे कार्य कराने का निर्देश दिये। इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि कांवडियों कि सुविधाओं के लिए विभाग के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। सभी कार्य पुर्ण कर लिये जाएगे।
श्रावणी मेला के उदघाटन के दौरान कलाकार हंसराज पहुचेंगे। उदघाटन 4 से 6 बजे तक होगा। गंगा महाआरती के बाद हंसराज द्वारा कार्यक्रम कि प्रस्तुती होगी। वहीँ एसपी बाबु राम ने सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर कहा कि कांवडियों कि सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, चोर पाकेट मार पर गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे जगह जगह पुलिस फोर्स कि तैनाती कि जाएगी। इस दौरान सीविल सर्जन उमेश शर्मा,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,बाथ थाना प्रभारी मणिष कुमार ,सहित विभाग के सभी आला अधिकारी भी मौजुद रहे ।