नवादा जेल में DM और SP का छापा : कैदी वार्डों की ली सघन तलाशी, जेल प्रशासन को दिए कई दिशा-निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
DM and SP raid in Nawada jail DM and SP raid in Nawada jail

NAWADA : बिहार के कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। इसी क्रम में नवादा जेल में भी DM और SP ने रेड मारी, जिसके बाद कैदियों में हड़कंप मच गया। डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अभिनव धीमान ने कैदियों के वार्ड को अच्छे से खंगाला और तलाशी ली।

नवादा जेल में डीएम और एसपी का छापा

इस छापेमारी के दौरान सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई है। हालांकि, इस अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया। जेल की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश भी दिए।

नवादा मंडल कारा में अवैध सामानों की आपूर्ति, मोबाइल फोन, नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकने को लेकर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष वर्मा ने हिदायत दी कि जेल में नियमित छापेमारी की जाए और कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। छापेमारी टीम में डीएम आशुतोष वर्मा, एसपी अभिनव धीमान के अलावा एसडीओ अखिलेश कुमार, जेल अधीक्षक अजीत कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।