दिनदहाड़े बंद घर में चोरी : चोरों ने जेवरात समेत नगद पर किया हाथ साफ

Edited By:  |
dindahare band ghar mai chori dindahare band ghar mai chori

गिरिडीह: खबर है गिरिडीह जिले की जहां शहरी क्षेत्र में अपराधी दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर कब्रिस्तान के पास एक घर में मंगलवार को चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 20 हजार नगद सहित करीब 2 लाख रु. के गहने लेकर हुआ फरार.

इस संबंध में घर के मालकिन सलमा फिरदोस ने कहा कि वह मकतपुर उच्च विद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार को जब वे स्कूल से लौटी और गेट खोलने लगी तो दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की का ग्रिल कटा हुआ था. उन्होंने आस पास के लोगों को बुला कर किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गई तो सन्न रह गई.

उन्होंने देखा कि उनके अलमीरा में रखे हुए करीब दो लाख से अधिक के जेवरात व नगद 20 हजार गायब थे. उन्होंने पचंबा थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.