दिनदहाड़े गोलीबारी से थर्राया गोपालगंज : बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को गोलियों से भूना, हुई मौत


इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है जिला गोपालगंज से जहां बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को सरेआम गोलियों से भून दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से अधिवक्ता की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई।
पूरा मामला गोपालगंज के कुचायकोट इलाके के बेलबनवा गांव का है जहां आज सुबह अधिवक्ता का नाम राजेश पांडे अपने सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक से गोपालगंज सिविल कोर्ट जा रहे थे। सिविल कोर्ट जाने के क्रम में ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियों से भून दिया है।
घटना के बाद गोपालगंज के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा है कि गोपालगंज में यह चौथी वारदात है, जब किसी अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या हुई है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर और मुआवजा और 24 घण्टे के अंदर अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मौनिया सड़क पर यातायात बाधित कर दिया है।