धनबाद में IT की दूसरे दिन रेड जारी : कोयला व्यवसायियों के कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी, करोड़ों नगद मिले
धनबाद : इनकम टैक्स टीम की धनबाद में दूसरे दिन रेड जारी है. आईटी की टीम बुधवार से ही 56 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मुख्य रूप से कोयला व्यव्सायी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के आवास, कार्यालय, हार्डकोक भट्टा एवं होटल में दबिश दी है.
आईटी की टीम ने धनबाद में करीब 3 करोड़ नगदी के साथ महत्वपूर्ण कागजात जब्त किया है. कोयला व्यवसाय से जुड़े कई बड़े हस्तियों के यहां छापेमारी हो रही है. कम दामों में कोयला खरीद कर अधिक कीमतों में बेचने का मामला सामने आया है. इनकम टैक्स की टीम धनबाद में बुधवार से ही 56 ठिकानों पर रेड कर कागजातों की जांच कर रही है. कोयला व्यव्सायी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के घर, ऑफिस समेत कई स्थानों पर जांच कर रही है. आईटी की टीम गोविंदपुर थाना क्षेत्र के व्यव्सायी सुरेश अग्रवाल के गणपति फूड प्राइवेट लिमिटेड फ्लावर मील में भी छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि सुरेश अग्रवाल कोयला व्यव्साय से भी जुड़े हैं. बुधवार से ही आईटी की टीम सुरेश अग्रवाल के फ्लावर मील में जांच कर रही है.