धनबाद में बीजेपी नेताओं ने दिया धरना : लचर बिजली व्यवस्था और खराब सड़क को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai bjp netaon ne diya dharna dhanbad mai bjp netaon ne diya dharna

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में लचर बिजली व्यवस्था और शहर की प्रमुख सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया है.


धरना कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई नेता शामिल हुए. सभी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही धनबाद में लगातार बिजली और पानी की लचर व्यवस्था और पूजा से पहले सड़क की स्थिति में सुधार की मांग की है.


धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि धनबाद नगर निगम का चुनाव पिछले 5 सालों से सरकार नहीं कर पाई है और एक अधिकारी से पूरा धनबाद नगर निगम को चला रही है जिस वजह से धनबाद नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की स्थिति खराब है. बिजली, पानी और लाइट की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.