धनबाद में बढ़ती ठंड को लेकर प्रशासन अलर्ट : डीसी ने विभिन्न चौक चौराहों पर जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai barhti thand ko lekar prashasan alert dhanbad mai barhti thand ko lekar prashasan alert

धनबाद : कोलांचल में कपकपाती ठंड और रात में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर किसी तरह गुजर बसर कर रहे जरूरतमंदों के बीच उपायुक्त वरुण रंजन ने देर रात कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उपायुक्त ने जरूरतमंदों का हालचाल जाना.

डीसी ने शहर के बैंक मोड़, सिटी सेंटर, पीएमसीएच, स्टील गेट, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, शक्ति मंदिर, हीरापुर, धनबाद अंचल, शक्त, पुराना बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहों में सैंकड़ों गरीबों के बीच कंबल बांटा.


कंबल वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. उन्होंने ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर इससे बचने की सलाह दी. कम्बल वितरण के क्रम में उपायुक्त वरुण रंजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला में कोई व्यक्ति चाहे वह बेघर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो वह खुले में या सड़कों पर ना सोए. हर सम्भव प्रयास करें कि ठंड के बचाव के लिए उस व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए.