धनबाद DC-SP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण : छठ घाटों पर लगेगी सीसीटीवी कैमरा, जिला प्रशासन खुद करेगी मॉनेटरिंग
धनबाद : छठ महापर्व को लेकर जिलाउपायुक्त वरुण रंजन एवं एसएसपी संजीव कुमारने धनबाद के प्रमुख छोटे बड़े छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीसी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
बता दें कि धनबाद में डीसी और एसपी ने कई छठ घाटों का जायजा लिया. पूजा समितियों को इस दौरान कई दिशा निर्देश दिए गये हैं. इस बार छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जिसका मॉनेटरिंग जिला प्रशासन खुद करेगी. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस बल भी रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल भी लगाए जाएंगे. वहीं छठ घाट पर ड्रेसिंग रूम भी बनाया जाएगा. पर्याप्त लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अधिक गहरे तालाब में गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे.दीपावली के बाद से ही छत तालाबों की साफ सफाई शुरू हो गई थी. कल तक जिले के सभी छठ के तालाबों को तैयार कर दिया जाएगा. पानी की सफाई के लिए तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जा रहा है.