देवनद दामोदर महोत्सव : कतरास के कतरी नदी घाट पर गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने किया 51 दीपों के साथ गंगा आरती

Edited By:  |
Reported By:
devnad damodar mahotsav devnad damodar mahotsav

बाघमारा: बाघमारा स्थित कतरास के कतरी नदी के घाट पर गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में देवनद दामोदर महोत्सव के बैनर तले जागो सामाजिक संस्था द्वारा नदी पूजन सह आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पंडित पवन उपाध्याय और पवन पाठक के द्वारा51दीपों के साथ गंगा आरती किया गया. इस अवसर पर जागो संस्था के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि देवनद दामोदर महोत्सव एक सांस्कृतिक,धार्मिक,सामाजिक आयोजन है. इसके तहत3दर्जन से अधिक स्थानों पर दमोदर नदी और उसके सहायक नदियों के किनारे यह उत्सव आयोजित किया गया है.

उन्होंने कहा कि देवनद दामोदर महोत्सव को मनाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि हम अपने प्रकृति प्रदत्त बहुमूल्य संसाधनों का अंधाधुंध दोहन न कर इसे संरक्षित करें, तथा इसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और आने वाली पीढ़ी को वैसा ही सौंपे जैसा हमारे पूर्वजों ने हमें सौंपा है.


Copy