देवघर में पैसेंजर ट्रेन ट्रक से टकराई : 3 बोगी पटरी से उतरी, परिचालन बाधित, क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai pasenger train truck se takrayi deoghar mai pasenger train truck se takrayi

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां नावाडीह फाटक के पास आसनसोल झाझा मेमू गाड़ी मालवाहक ट्रक से टकरा गयी. यह घटना जसीडीह-हावड़ा मुख्य मार्ग पर नावाडीह में हुआ है. घटना से जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. वैसे इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद रेल प्रशासन मौके पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.

बताया जा रहा है कि जसीडीह-हावड़ा मुख्य मार्ग पर नावाडीह रेल फाटक बंद नहीं होने के कारण ट्रक पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान सामने से झाझा मेमू ट्रेन ट्रक से टकरा गई. घटना में ट्रेन ने ट्रक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई. ट्रक पर एस्बेस्टस लदा हुआ है. घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गेटमैन की गलती का आरोप लगाते हुए रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद से गेटमैन फरार हो गया है. मेमू ट्रेन का तीन डब्बा पटरी से उतर गई है. इसके चलते जसीडीह-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक नहीं बंद था और ट्रक पटरी पार कर रही थी तभी सामने से ट्रेन आ गयी जिसके चलते यह घटना घटी. रेल प्रशासन मौके पर पहुंच कर परिचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.