देवघर में मनरेगा कर्मचारी संघ ने दिया धरना : कहा, सरकार जब तक हमारी मांगे पूरा नहीं करती, तब तक हमलोग रहेंगे हड़ताल पर

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai manrega karmachari sangh ne diya dharna deoghar mai manrega karmachari sangh ne diya dharna

देवघर: बाबानगरी देवघर में झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को39वें दिन भी धरना पर रहे. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है.

इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष सत्यम कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बनने के पूर्व हेमंत सोरेन ने कहा था कि अगर मेरी सरकार बनी तो अनुबंध नाम ही खत्म हो जाएगा. जिसे हम लोग4:30साल इंतजार किया और हम लोगों को स्थाईकरण नहीं किया गया. इस कारण हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. अगर सरकार हमारी मुख्य मांग ग्रेड पे वेतनमान स्थाईकरण लागू जब तक नहीं करती है तब तक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे और अगर सरकार नहीं मानती है तो हम लोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे. बता दें कि मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में मनरेगा कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके कारण मनरेगा मजदूरों का कार्य भी नहीं मिल रहा है. अगर हड़ताल नहीं टूटती है तो आने वाले समय में मनरेगा मजदूर को खाने के लाले पड़ने लगेंगे.