देवघर में कांवरिया वेस में मोटरसाइकिल की चोरी : चोरी की घटना CCTV में हुई कैद, छानबीन में जुटी पुलिस
देवघर : बाबा नगरी देवघर में बाबा की पूजा करने आये बिहार के खगड़िया के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की चोरी हो गई. काफी तलाशी के बाद जब बाइक नहीं मिला तो भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की है. वैसे बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है..
बता दें कि इन दिनों देवघर में मांसव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है और इसमें लाखों श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार देवघर पहुंच रहे हैं. कोई ट्रेन मार्ग से, कोई सड़क मार्ग से तो कोई हवाई मार्ग से तो कोई पैदल ही बाबा नगरी पहुंच रहे हैं. सड़क मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोटरसाइकिल से भी देवघर पहुंच रहे हैं. इनमें से एक बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले राजा कुमार जो br34 3957 नंबर की मोटरसाइकिल से देवघर पहुंचा था और जोसागढ़ी स्थित एक निजी होटल के बाहर अपना बाइक पार्किंग किया और होटल में आराम करने चला गया. सुबह जब अपने बाइक के पास आया तो देखा कि वहां से बाइक गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक कहीं नहीं मिला तो भुक्तभोगी राजा कुमार ने इसकी शिकायत नगर थाना में दी है. शिकायत के माध्यम से राजा कुमार ने मोटरसाइकिल को जल्द खोजने की गुहार लगाई है. कांवरिया वेस में कैसे मोटरसाइकिल की चोरी चोरों द्वारा की जा रही है. इसका सीसीटीवी सामने आया है. यह सीसीटीवी में जो चोर है उसके द्वारा राजा की मोटरसाइकिल चोरी की है. हालांकि इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं.