देवघर में कांग्रेस की बैठक 10 मार्च को : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे शिरकत
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2025, 05:04 PM(IST)
Reported By:
देवघर:बाबानगरी देवघर में आगामी 10 मार्च को कांग्रेस की एक बैठक होगी. स्थानीय बैजनाथ बिहार के सभागार कक्ष में होने वाली बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शिरकत करेंगे.
कांग्रेस की बैठक में संथाल परगना में पार्टी संगठन कैसे मजबूत हो, इस पर चर्चा की जाएगी. इस चर्चा में संथाल परगना के दुमका, देवघर और जामताड़ा जिला के मंडल, प्रखंड और जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सभी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा संगठन मजबूती के प्रति दिये गये टास्क पर प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष द्वारा परिचर्चा की जाएगी. इसको लेकर देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई.