देवघर में अंतिम चरण का मतदान जारी : DC ने बूथों का निरीक्षण करते कहा, वोट बहिष्कार वाले बूथ पर अधिकारी जाकर समझाएंगे

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai antim charan ka matdaan jaari deoghar mai antim charan ka matdaan jaari

देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर जिला में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. देवघर जिला में 1245 मतदान केंद्र हैं जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां स्थानीय मुद्दा का समाधान नहीं होने से वहां मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है.

देवघर के मधुपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 188, सारठ के 17 और देवघर विधानसभा के 193 मतदान केंद्र को महिला बूथ बनाया गया है, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी और महिला पुलिसकर्मी को लगाया गया है. इसके अलावा मधुपुर के बूथ संख्या 182,सारठ के 158 और देवघर के मतदान केंद्र संख्या 209 को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं देवघर के बूथ संख्या 192 को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है,जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 66 को यूनिक मतदान केंद्र बनाया गया है. सुबह 7 से 1 बजे तक की बात करें तो अभी तक गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 45.91 प्रतिशत मतदान हुआ है.

देवघर जिला के कई मतदान केंद्रों पर जिला उपायुक्त विशाल सागर, एसपी राकेश रंजन द्वारा कई बूथ पर निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि कहीं से किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि 2019 की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. वहीं देवघर जिला के मधुपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 31 और 32 में वोट बहिष्कार किया गया है. इस मामले पर बोलते हुए डीसी ने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वह अधीनस्थ अधिकारियों को वहां भेज कर वास्तुस्थिति की जानकारी लेंगे. फिर मतदाताओं से अपना मताधिकार करने का अनुरोध करेंगे. यहां के मतदाता पतरो नदी पर एक पुल का निर्माण करने के लिए जनप्रतिनिधि से पिछले 15 सालों से मांग कर रहे हैं.