देवघर के कांवरिया पथ पर औरंगाबाद सेवा शिविर : पैदल बाबाधाम जाने वाले सभी कांवरियों को मिल रही नि:शुल्क सुविधाएं
Edited By:
|
Updated :20 Jul, 2025, 06:15 PM(IST)
Reported By:
देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में कांवरियों का जन सैलाब उमड़ रहा है. सुल्तानगंज से कांवर लेकर 105 किलोमीटर कठिन यात्रा कर कांवरिया देवघर पहुंच रहे हैं.
कांवरिया पथ पर इन कांवरियों की सेवा में जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया है. इसी सेवा शिविर में एक औरंगाबाद सेवा शिविर है जहां पिछले 18 वर्षों से नि:शुल्क दवाई, चिकित्सा, आवसन, भोजन, चार्जिंग पॉइंट थकान मिटाने के लिए भेब्रेटिंग मशीन इत्यादि की व्यवस्था की गई है. वहीं प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है जिसका कांवरिया बहुत आनंद उठाते हैं.