देवघर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ : नये साल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की पूजा कर मांग रहे आशीर्वाद
देवघर : नव वर्ष 2025 की आज सभी ओर धूम मची है. सभी अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत करने और इसका भरपूर मजा उठाने की कोशिश में हैं. वहीं बाबा मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
नव वर्ष के अवसर पर बुधवार यानि 1 जनवरी 2025 को देवघर बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की मंगल कामना करने पहुंचे हैं. बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए बीती देर रात से ही बड़ी संख्या में लोग लंबी कतार में लगे हुए हैं. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी है. लोगों की मानें तो साल की शुरुआत पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने से सालों भर सुख समृद्धि बनी रहती है. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. खुद जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मंदिर से लेकर पूरे रूट लाइन का लगातार जायजा लिया जा रहा है.