देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : बसंत पंचमी पर मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में कर रहे पूजा अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
deoghar baba mandir mai shradhaluon ki umri bhir deoghar baba mandir mai shradhaluon ki umri bhir

देवघर : बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है. लोगों की यह भीड़ खास कर मिथिलांचल से बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने आये श्रद्धालुओं की है जो प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन बाबा का जलाभिषेक करने देवघर आते हैं.

विशेष प्रकार के कांवर,वेश-भूषा और भाषा से अलग पहचान रखने वाले ये मिथिलावासी अपने आप को बाबा का संबंधी मानते हैं और इसी नाते आज के दिन बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने देवघर आते हैं. कई टोलियों में आये ये मिथिलावासी शहर के कई जगहों पर इकठ्ठा होते हैं और बड़ी श्रद्धा से पूजा-पाठ,पारंपरिक भजन-कीर्तन कर आज के दिन झूमते-गाते बाबा का तिलकोत्सव मनाते हैं, खुशियाँ बांटते हैं और अबीर गुलाल खेलकर एक-दूसरे को बधाईयाँ देते हैं. आज से ही इन लोगों की होली की भी शुरुआत हो जाती है.

ऋषि मुनियों द्वारा शुरू परंपरा को आज तक मिथलांचल वासी निभाते आ रहे हैं

बाबाधाम के तीर्थ-पुरोहितों की मानें तो बसंत पंचमी के अवसर पर मिथिलांचल के लोगों द्वारा देवाधिदेव महादेव को तिलक चढाने की अति प्राचीन परम्परा रही है. पुरोहित कहते हैं कि ऋषियों-मुनियों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी जिसे आज तक ये मिथिलावासी निभाते आ रहे हैं. इसी के तहत मिथिलावासी सुलतानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से एक विशेष तरह के काँवर में जल भर कर ये देवघर पहुंचते हैं और बाबा को हिमालय पुत्री माँ पार्वती के विवाह में शामिल होने का निमंत्रण देकर वापस अपने घर लौटते हैं. आज ही से मिथिलांचल में महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है.

सुलभ और सुरक्षित जलार्पण प्रशासन की प्राथमिकता

बाबा मंदिर में बसंत पंचमी पर अपार भीड़ उमड़ती है. सभी को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रहती है. खुद जिला उपायुक्त विशाल सागर पूरी गतिबिधियों पर नज़र बनाये हुए हैं. अहले सुबह से ही उपायुक्त मंदिर सहित रूट लाइन का लगातार जायजा ले रहे हैं. मंदिर से लेकर रूट लाइन तक दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी से भी हर गतिबिधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसी उम्मीद है कि आज करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा का जलार्पण कर सकते हैं.