BIG NEWS : 70वीं BPSC परीक्षा में धांधली के विरोध में पटना में छात्रों का प्रदर्शन, खान सर ने बिहार सरकार को चेताया

Edited By:  |
Demonstration of students in Patna against rigging in 70th BPSC examination Demonstration of students in Patna against rigging in 70th BPSC examination

PATNA :70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में सोमवार को पटना की सड़कों पर हजारों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में चर्चित शिक्षक खान सर भी शामिल हुए, जो अपने कोचिंग संस्थान से गर्दनीबाग धरना स्थल तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे।

रास्ते में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार को अधिकारियों के सुझावों से सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि री-एग्जाम कराने से सरकार को चुनाव में गुस्से का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने मीडिया को BPSC के मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

खान सर ने पुलिस-प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है इसलिए वे सड़कों पर उतरे हैं। खान सर ने आगे कहा कि अब सरकार को री-एग्जाम कराना पड़ेगा. ये सरकार के हित में भी है. बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है वरना हम लोग यहां नहीं होते. हम लोग कोई गुंडा मवाली नहीं है इसलिए हमें पुलिस नहीं रोकेगी. बच्चों के लिए जो करना पड़े हम वो करेंगे. सरकार अगर नहीं सुनेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे ही. हम सिर्फ बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

खान सर ने 10 फरवरी को भी सरकार को चेतावनी दिया था. उन्होंने कहा था कि हम बच्चों के भविष्य से किसी को खेलने नहीं देगें. छह महीने के बाद तो सरकार की भी परीक्षा होगी. अगर समय रहते छात्रों के हितों में फैसला नहीं हुआ तो चुनाव के समय इसका असर दिखेगा. उस दौरान खान सर ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर फैसला होगा. हमें अदालत पर भी पूरा भरोसा है.अदालत से कभी अन्याय नहीं होगा.हमलोग के पक्ष में ही फैसला आएगा. री एग्जाम की मांग पूरी तरह से जायज है.