देह व्यापार में पकड़ाई युवतियां भेजी गई बालिका गृह : कुख्यात अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी, यहां जानें पूरा मामला
बोधगया : खबर है बोधगया से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये सभी अपराधी कोलकाता के सोनागाछी से दो युवतियों को रंगरेलियां मनाने के लिए यहाँ लाये थे तभी पुलिस पहुंच गई।
पूरा मामला बोधगया शहर का है जहां इलाके के कुछ कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने रंगरेलियां मनाते हुए धर दबोचा है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी चिकु पांडे उर्फ चिकु कुमार उर्फ चिकु बाबा उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने कोलकाता के सोनागाछी से वेश्यावृत्ति कराने के लिए लाई गई दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।
इस छापेमारी में बोधगया पुलिस , वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घूरन मंडल, मुफस्सिल थाना की टीम भी शामिल थी। गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर वहां से मैनेजर चन्द्रशेखर बिराजी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री कई सामान भी बरामद किया गया हैं ।
इस पूरी घटना की उद्भेदन में बोधगया एसडीपीओ अजय कुमार और बोधगया थान अध्यक्ष की बड़ी योगदान माना जा रहा रहा ।